नाकाम राजधानी पुलिस

                                        


         नाकाम राजधानी पुलिस अपराध, अपराधी चरम पर...........


लखनऊ: पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी अपने थानेदारों को अपराध रोकने के आदेश को देते दिखायी देते हैं लेकिन उनके मातहत अपराध रोकने में नाकाम नजर आ रहे है। बढ़ता हुआ अपराध शहर के अंदर चरम सीमा पर हाबेलगाम अपराधियों पर नहीं लगा पा रही है लगाम! शहर के हुसैनगंज व कैट इलाके में दिन में हत्याएं हुई है जिसमें लखनऊ पुलिस अभी तक कोई बड़ा एक्शन नहीं ले पाई है। जिसमें आपको बताते चलें पहला मामला कैट का है गत दिनों थाने के सामने बाइक सवार बदमाश ने जय महाकाल पूड़ी बेचने वाले 38 वर्षीय दीपू वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी।


पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था,अज्ञात बदमाशों ने दीपू से बातचीत के दौरान कुछ कहासुनी के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग भालू कर दी। गोलीबारी में दीपू की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठे पुष्पराज उर्फ अनिल मिश्रा के हाथ में गोली लगी है। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। वारदात की जानकारी पर आईजी रेंज एसके भगत एसएसपी कलानिधि गैधानी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकार शानबीग की.दीपू सदर स्थित रामदास का हाता का रहने वाला था और सदर में पुल के नीचे जय महाकाल पूड़ी भतार के नाम से वेला लगाने के साथ टिफिन बांटता था। उसके साथ काम करने वाला पुष्पराज सदर के लकड़मंडी इलाके में रहता था। घटना वाले दिन करीब 12 बजे दोनों पूढी की दुकान पर थे कि तभी बाइक से दो बदमाश वहां आए। वेभारे पैक कराकर जाने लगे तो दीपू ने पैसे के लिए टोका। इस पर बदमाशों ने 100 रुपये देने की बात कही। दीपू ने कहा, उसे रुपये नहीं मिले.इसे लेकर झगड़ा शुरू हो गया.दीपू ने बाइक सवारों में से एकको अपडमार दिया। वह उसे देख लेने की धमकी देते हुए चला गया। इसके बाद दोपहर तीन बजे वही बदमाश कार से दो अन्य साथियों को लेकर फिर दीप के ठेले पर पहयेको लोगों ने बताया कि बदमाश शराब के नशे में थे। आपको बताते चले दूसरा मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र में रेलवे कर्मचारी शाहनवाज पर दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग में शाहनवाज को पेट और सीने में तीन गोलियां लगी भीर हालारशाहनवाज को ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया है। इस बीच लखनऊ के सड़क पर हुई इस वारदात का सीसीटीवी फटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फटेजमें साफ दिख रहा है कि बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने शाहनवाज की बाइक से सटाकर पहली गोली मारी गोली लगने से जमीन पर गिरे शाहनवाज को उसके बाद फिर कई गोलियां मारी गई। इस फायरिंग में शाहनवाज को तीन गोलियां लगी है। मौके पर पुलिस व फॉरसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा दिया है। एसएसपी ने बताया कि शाहनवाज के भाई ने तहरीर दी है और चचेरे भाइयों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। शाहनवाजको तीन गोलियां लगी है


भाई के मुताबिक प्रॉपर्टी विवाद दौरान ट्रामा सेंटर में दूसरे दिन शाहनवाज की मौत हो गई है मामले में फोरेसिक टीम ने घटनास्थल से साध्य संकलित किए है। प्रार्थना पत्र के मुताबिक बवेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस। देखना यह है कि अब क अपराध मुक्त बना पाते हैं लखनऊ एसएसपी।    अपराध नाकाम राजधानी पुलिस अपराध नाकाम राजधानी पुलिस


 


 


Popular posts