सुप्रीम कोर्ट / राहुल ने 'चौकीदार चोर है' टिप्पणी पर खेद जताया, कहा- गर्म चुनावी माहौल में बयान दिया
- सुप्रीम कोर्ट राफेल सौदे के लीक दस्तावेजों के आधार पर मामले की दोबारा सुनवाई को तैयार हो गया था
- फैसले पर राहुल ने कहा था- सुप्रीम कोर्ट भी मानती है कि चौकीदार चोर है
- अब राहुल ने जवाब में माना कि सुप्रीम कोर्ट ने 'चौकीदार चोर है' नहीं कहा था
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में खेद जताया। हाल ही में शीर्ष अदालत राफेल डील के लीक दस्तावेजों को सबूत मानकर मामले की दोबारा सुनवाई के लिए तैयार हो गई थी। इस पर राहुल ने कहा था कि कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार ने ही चोरी की है। अवमानना याचिका भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को इस मामले में सुनवाई करेगा।