क्रिकेट / वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, गुलबदीन संभालेंगे कमान
- 15 सदस्यीय दल में पूर्व कप्तान असगर अफगान को भी जगह मिली
- वर्ल्ड कप से दो महीने पहले असगर से कप्तानी छीन ली गई थी
काबुल. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। पूर्व कप्तान असगर अफगान और तेज गेंदबाज हामिद हसन को टीम में शामिल किया। गुलबदीन नईब टीम की कमान संभालेंगे। 15 सदस्यीय दल में राशिद खान, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद और मुजीब उर रहमान के रूप में अनुभवी खिलाड़ी भी हैं।